सुक्खू और विक्रमादित्य से मिले महापौर विरेंद्र भट्ट, नगर निगम मंडी की वित्तीय स्थिति पर की चर्चा
मंडी, 05 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शहरी विकास एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की। इस बैठक में महापौर विरेंद्र भट्ट ने नगर निगम मंडी की वि
सुक्खू और विक्रमादित्य से मिले महापौर विरेंद्र भट्ट, नगर निगम मंडी की वित्तीय स्थिति पर की चर्चा


मंडी, 05 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम मंडी के महापौर वीरेंद्र भट्ट शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और शहरी विकास एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की। इस बैठक में महापौर विरेंद्र भट्ट ने नगर निगम मंडी की वित्तीय स्थिति पर चर्चा की और क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 30 करोड़ रुपए की राशि की मांग की। इसमें पार्क, पार्किंग, स्ट्रीट लाइट्स और सामुदायिक भवन बनाने के अलावा, नगर निगम मंडी में कर्मचारियों के खाली पदों को भरने का भी मुद्दा उठाया।

महापौर ने पुरानी मंडी से पड्डल पुल तक के नवनिर्मित हिस्से के बाकी काम को जल्द पूरा करने की भी मांग की। इसके साथ ही उन्होंने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के बारे में सरकार का ध्यान आकर्षित किया, जो जिले के मुख्यालय में स्थित है और इससे आसपास के क्षेत्रों को काफाी लाभ पहुंचा रहा है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस विश्वविद्यालय की धनराशि और भवन को अन्य स्थान पर स्थानांतरित न किया जाए।

महापौर ने बताया कि नगर निगम मंडी के क्षेत्राधिकार में इंदिरा मार्किट व अन्य स्थानों में नगर निगम की अपनी दुकानें हैं जिन्हें निगम द्वारा नीलामी के आधार पर, मासिक किराए पर लोगों को व्यवसाय के लिए काफी वर्ष पहले दिया गया था। पंरतु नगर निगम के संज्ञान में समय-समय पर आया है कि इनमें से कुछ दुकानें, दुकानदारों जो कि निगम के किराएदार हैं उनके द्वारा किसी कारणवश अन्य व्यक्ति को सबलैट कर दी गई हैं। इस प्रकार की सबलैटिंग को नगर निगम सबलैटिंग फीस लेकर नियमित करता है, तो इससे नगर निगम़ की आर्थिक आमदनी हो सकती है और साथ ही दुकानदारों की समस्या भी हल हो सकती है का मामला माननीय मुख्यमंत्री के ध्यानार्थ लाया ।

मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु ने सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नगर निगम के पार्षद राजेंद्र मोहन, योगराज और कृष्ण भानु भी उपस्थित रहेे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा