केजरीवाल समेत ‘‘आआपा’’ के नेताओं ने किया मतदान
नई दिल्ली, 5 फ़रवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के सभी नेताओं ने बुधवार को अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया और दावा किया कि आआपा की एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। अरविंद केजरीवाल ने सपरिव
केजरीवाल समेत ‘‘आआपा’’ के नेताओं ने किया मतदान


नई दिल्ली, 5 फ़रवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पार्टी के सभी नेताओं ने बुधवार को अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया और दावा किया कि आआपा की एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। अरविंद केजरीवाल ने सपरिवार पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया। वह अपने माता-पिता को व्हील चेयर पर लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचे थे।

उन्होंने कहा कि आज पूरे परिवार के साथ जाकर मतदान किया। हर दिल्लीवासी की तरक्की और हर गरीब परिवार के सम्मानजनक जीवन के लिए वोट दिया। आप भी अपने परिवार के साथ मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।

इस दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा कि दिल्ली के लोग बहुत समझदार हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग सही चुनाव करेंगे।

दिल्ली में एक बार फिर शिक्षा की क्रांति जीतेगी आआपा के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार के साथ बेहतर दिल्ली के लिए वोट डाला है। उन्होंने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए, अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और दिल्ली में बिजली पानी के लिए वोट डालें। हमें वोट का अधिकार मिला ही इसलिए है कि हम इसके इस्तेमाल से अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और विकास पर काम करने वाली सरकार को चुन सकें। सिसोदिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शिक्षा की क्रांति जीत होगी।

अच्छे काम की होगी जीत

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अच्छे काम करने वालों की जरूर जीत होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि दिल्ली के लोग अच्छाई, सच्चाई और काम पर अपना वोट देंगे। आतिशी ने एक्स पर कहा कि आज सुबह कालकाजी मंदिर में पूजा की। कालका माई से प्रार्थना की कि इस धर्मयुद्ध में दिल्ली में एक बार फिर अच्छाई और काम की जीत हो।

आआपा के पक्ष में ज्यादा होगा मतदान

सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमें शहीदों की कुर्बानी और महापुरुषों के बलिदान की बदौलत लोकतंत्र के अंदर सबसे बड़ी ताकत वोट की ताकत मिली है। इस लोकतंत्र के महापर्व में जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। अपने घरों से निकलिए। अपने बच्चों के अच्छे भविष्य, अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था और बिजली पानी की अच्छी व्यवस्था के लिए मतदान कीजिए। उन्होंने आगे कहा कि महिलाओं के लिए मुफ़्त बस का किराया और मोहल्ला क्लिनिक याद करके मतदान करने जाना। महिलाओं की सम्मान राशि और संजीवनी योजना आ रही है।

संजय सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और लोकतंत्र में हमें मिले सबसे मजबूत अधिकार मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करें।

लोगों ने अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट डाला

आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस बार 2020 से भी अच्छा माहौल है। उनकी चौका लगाने की पूरी तैयारी है। इस बार बहुत अच्छा जनसमर्थन है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा, स्वास्थय, बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर किसी को वोट जरूर डालना चाहिए। पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन ने कहा कि उन्होंने दुआ मांगी है कि संविधान कायम रहे।

हमने काम किया है, इसलिए जनता काम पर वोट दे

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मां कालका हमारी कुलदेवी हैं। हम हर अच्छे काम की शुरुआत मां कालका से करते हैं। हमने कालका मां से आशीर्वांद मांगा है कि जो लोग जनता के लिए काम करते हैं, उन लोगों के ऊपर अपना आशीर्वाद बनाकर रखें। मां कालका ने हमें हमेशा आशीर्वाद दिया है। इस बार भी वह ध्यान रखेंगी। हमने काम किया है, इसलिए जनता काम पर वोट दे।

इस बार भी दिल्ली की जनता अपना आशीर्वाद देगी

राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। वह दिल्ली के हर मतदाता से अपील करते है कि घर से निकलकर अपने अधिकार का इस्तेमाल कर वोट डालें। वोट एक उज्ज्वल भविष्य, बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था, अच्छी स्वास्थ्य प्रणाली, बिजली और पानी जैसे बुनियादी मुद्दों पर वोट दें। दिल्ली का मतदाता बेहद समझदार है। वह हमेशा मुद्दों पर वोट देता है। बहकावे और झूठे प्रचार में नहीं फंसला है और बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखकर वोट डालता है।

बाबरपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार गोपाल राय ने अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद गोपाल राय ने कहा कि उन्होंने आज काम की राजनीति को वोट किया है और वह सभी लोगों से अपील करते हैं कि काम की राजनीति को खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों से भी मतदान जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि आज चुनाव का महापर्व है।

अधिकाधिक मतदान की अपील

आआपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि उनकी सबसे अपील है कि ज्यादा से ज्यादा वोट दें। इमरान हुसैन ने ट्वीट कर कहा कि बल्लीमारान विधानसभा के सभी मतदाता भाइयों-बहनों, माताओं-बुजुर्गों और युवा साथियों से अपील है कि आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप सभी वोट जरूर करें। आपका बेशकीमती वोट हमारी जम्हूरियत को मजबूत बनाएगा और बल्लीमारान समेत पूरी दिल्ली में तरक्की, खुशहाली और काम की राजनीति जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी