आपरेशन कराकर लिंग परिवर्तित कराने के मामले में किन्नर गिरफ्तार
इसमें अतर्रा, चित्रकूट व शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के किन्नर का आरोप था कि किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना, मधु व बन्नो ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका जबरदस्ती कानपुर में आपरेशन कराकर उन्हें किन्नर बनवाया है। 
Katrina kinnar


बांदा, 4 फ़रवरी (हि.स.)। कानपुर में आपरेशन कराकर जबरन किन्नर बनाने के बहु चर्चित मामले में पुलिस ने आरोपी किन्नर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जबकि अन्य मुकदमों में पुलिस अभी छानबीन कर रही है। विवेचक को कानपुर के अस्पताल में शिकायत करने वाले पीड़ित का आपरेशन कराए जाने का साक्ष्य मिला था। जिसके बाद आपरेशन करने वाले कानपुर के चिकित्सक डा. पुनीत का नाम भी पुलिस ने विवेचना में शामिल किया है। आरोपी चिकित्सक भी पुलिस की कार्रवाई के घेरे में हैं। किन्नर बनाने के आरोप मामले के अन्य आरोपित अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

किन्नरों के विवाद का मामला दो जनवरी से सुर्खियों में चल रहा है। इसमें अतर्रा, चित्रकूट व शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के किन्नर का आरोप था कि किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना, मधु व बन्नो ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनका जबरदस्ती कानपुर में आपरेशन कराकर उन्हें किन्नर बनवाया है। उन्हें नशीली दवाएं व यातनाएं देने के साथ धमकाया गया है। जिसमें पुलिस ने अलग-अलग शिकायतकर्ताओं की ओर से तीन मुकदमें अतर्रा थाने व एक मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज किया था। इतना ही नहीं एसपी कार्यालय के परिसर में मारपीट करने का पांचवां मुकदमा शहर कोतवाली में आरोपित किन्नरों के विरुद्ध दर्ज हुआ था। बाद में छठवां मुकदमा किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना की ओर से जदयू की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल व किन्नर बनाने की शिकायत करने वालों के विरुद्ध दर्ज कराया गया था।

अतर्रा थाने में दर्ज कराए गए मुकदमों को लेकर विवेचक नौबस्ता के कानपुर अस्पताल गए थे। जिसमें अतर्रा थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी के मुताबिक विवेचक को पीड़ित किन्नर शिवाकांत का आपरेशन डा. पुनीत की ओर से किये जाने के साक्ष्य मिले हैं। लेकिन चिकित्सक अब वहां से काम छोड़ चुके हैं। इससे आपरेशन करने वाले चिकित्सक का नाम भी विवेचना में शामिल किया गया है। साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस तेजी से आरोपी किन्नर धीरो उर्फ कैटरीना की तलाश करती रही है। उसके फरार होने से पुलिस ने मुखबिरों की मदद ली। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी एसआई शिवकुमार सिंह, एसआई प्रदीप सोनी ने हमराहियों के साथ आरोपित किन्नर कैटरीना को उसके घर के नजदीक से मंगलवार को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ा गया किन्नर कहीं भागने की फिराक में था। उसका मेडिकल परीक्षण कराने के साथ न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह