मूक-बधिर युवक का नाले में मिला शव, थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक 16 जनवरी से था लापता
कानपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के आजाद पार्क के बाहर बने नाले में मंगलवार शाम अर्धनग्न शव तैरता हुआ दिखाई दिया। इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान
नवाबगंज थाने की फ़ाइल फोटो


कानपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र के आजाद पार्क के बाहर बने नाले में मंगलवार शाम अर्धनग्न शव तैरता हुआ दिखाई दिया। इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान आजाद पार्क निवासी प्रयास चतुर्वेदी(26) के रूप में हुई है। मृतक 16 जनवरी से लापता मूक-बधिर था। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सहायक पुलिस आयुक्त कर्नलगंज तेज बहादुर सिंह ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के आजाद पार्क स्थित पार्क के बाहर बने नाले में अर्धनग्न शव की सूचना मिलने पर नवाबगंज थाना की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। नाले का मुंह छोटा होने की वजह से शव को निकाल पाना काफी मुश्किल था इसलिए जेसीबी की सहायता से शव को बाहर निकलवाया गया। शव काफी दिन पुराना लग रहा था। इस बीच इलाकाई लोगों से जानकारी करने पर मृतक की पहचान आजाद पार्क निवासी 26 वर्षीय प्रयास चतुर्वेदी के रूप में हुई जो मूक-बधिर होने के साथ-साथ शराब का लती भी था।

बीती 16 जनवरी से वह लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नवाबगंज थाने में भी दर्ज थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप