Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 28 फ़रवरी (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने रानीपुर झाल से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से गौमांस बरामद हुआ।
जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली पुलिस चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान मुखबिर ने एक व्यक्ति के गौमांस ले जाने की सूचना दी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बहादराबाद की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को दबो लिया। आरोपित के कब्जे से 10 किलो गौमांस बरामद हुआ।। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार कश्यप को बुलाया गया, जिन्होंने पकड़े गए मांस की गौमांस होने की पुष्टि की। वास्तविकता जानने के लिए मांस का नमूना लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया। पुलिस ने पकड़े गए मांस का नष्ट कर दिया।
पकड़े गए आरोपित का नाम गुल सनव्वर पुत्र गुरफान निवासी भोझाहेडी पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला