Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी 4 मार्च को कोलकाता स्थित मुख्यालय में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के 175वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर जीएसआई के महानिदेशक असित साहा, संगठनों के प्रमुखों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी, भू-वैज्ञानिक और हितधारक भी उपस्थित रहेंगे।
खान मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि देश के सबसे पुराने वैज्ञानिक संगठनों में से एक भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) अपना 175वां स्थापना दिवस समारोह मनाने जा रहा है। केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी 4 मार्च को कोलकाता स्थित केंद्रीय मुख्यालय में स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस भव्य समारोह से पहले जीएसआई 2 मार्च 2025 को पूरे देश में वॉकथॉन का आयोजन करेगा, जिसमें जीएसआई के सभी कार्यालयों में भूवैज्ञानिक, छात्र, नीति निर्माता और स्थानीय लोग भाग लेंगे।
मंत्रालय ने कहा कि जीएसआई 4 मार्च 2025 को अपने 175वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान, कई मनोरंजक कार्यक्रमों, ज्ञानवर्धक प्रकाशनों के अनावरण और विशेष डाक कवर, माई स्टैम्प और दो भू-वैज्ञानिक मोबाइल ऐप की शुरुआत के साथ अपनी समृद्ध विरासत और वैज्ञानिक योगदान का प्रदर्शन करेगा। जीएसआई की 175 वर्षों की विरासत, उपलब्धियों और इसकी यात्रा को विविध प्रदर्शनियों और ऐतिहासिक फोटो गैलरी के माध्यम से दर्शाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जीएसआई देश के अग्रणी वैज्ञानिक संस्थानों में से एक है, जिसका रेलवे के लिए कोयले की खोज से लेकर भूविज्ञान में अत्याधुनिक नवाचारों को आगे बढ़ाने तक महत्वपूर्ण योगदान है। 175वां स्थापना दिवस समारोह न केवल जीएसई की समृद्ध विरासत को दर्शाएगा, बल्कि राष्ट्र की प्रगति के लिए भूवैज्ञानिक जांच, खनिज अन्वेषण और तकनीकी नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता की पुष्टि भी करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर