Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हाथरस,22 फ़रवरी (हि.स.)। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गोलू निवासी मोनिया थाना सादाबाद ने सात फरवरी को दूल्हे के पिता से बैग छीना था। इसके अलावा उसने पिछले साल 21 दिसंबर को एक मिठाई की दुकान में फायरिंग भी की थी।
सादाबाद पुलिस को शुक्रवार की रात में चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि आरोपी मथुरा की तरफ जा रहा है। पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। घेराबंदी के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लग गई।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार बदमाश गोलू पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ, नकबजनी, लूट और चौथ वसूली के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और लूट के 20 हजार रुपये बरामद किए हैं।
पूछताछ में गोलू ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बारात के दौरान दूल्हे के पिता से बैग छीना था। फिलहाल घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना