घर में घुसकर चोरी करने और गृह स्वामी पर हमला करने का एक आरोपित गिरफ्तार, दो फरार
हरिद्वार, 22 फरवरी (हि.स.)। जनपद के भगवानपुर कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी करने और गृह स्वामी के सिर पर लोहे की रॉड मारकर घायल करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले मे अभी भी दो आरोपित फरार हैं। जानकारी के मुताबिक 20 फरवरी को
पुलिस गिरफ्त में आरोपित


हरिद्वार, 22 फरवरी (हि.स.)। जनपद के भगवानपुर कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी करने और गृह स्वामी के सिर पर लोहे की रॉड मारकर घायल करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले मे अभी भी दो आरोपित फरार हैं।

जानकारी के मुताबिक 20 फरवरी को मिन्टू कुमार पुत्र स्व. ताराचन्द निवासी ग्राम मानक मजरा थाना भगवानपुर ने पुलिस को तहरीर देकर घर में चोरी करने व सिर पर रॉड से वार करने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। घटना के 24 घंटे के भीतर एक आरोपित को सिकरोडा रोड छंगा माजरी पुल से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम इरफान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम लादपुर कला थाना लक्सर बताया। आरोपित की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी किए गए रुपयों में से 6000 हजार रुपये, आधार कार्ड व घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड को बरामद किया है। इस मामले में आरोपित मेहरबान व इशरार अभी फरार हैं। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह तथा मेहरबान पशु चोर हैं, जो घटना वाले दिन भी भैंस चोरी करने के इरादे से ग्राम मानक मजरा में गए थे। भैंस न मिलने पर दोनों ने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े जाने के डर से उन्होंने सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया था। पुलिल फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला