Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मैड्रिड, 22 फरवरी (हि.स.)। यूईएफए महिला नेशंस लीग में स्पेन ने शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम को 3-2 से हरा दिया। मैच के अंतिम क्षणों में दो गोल दागकर स्पेन ने शानदार वापसी की।
घरेलू मैदान पर खेल रही स्पेनिश टीम 2-0 से पिछड़ रही थी, लेकिन लूसिया गार्सिया और क्रिस्टीना मार्टिन-प्रीटो ने 92वें और 96वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिलाई।
पहले हाफ में बेल्जियम की बढ़त
बेल्जियम ने 18वें मिनट में टेसा वुलार्ट के क्रॉस पर स्पेन की आइरीन पेरेडेस के कमजोर क्लीयरेंस का फायदा उठाते हुए मरियम टोलोबा के गोल से बढ़त बना ली। पहले हाफ में स्पेन ने कई मौके बनाए, लेकिन बेल्जियम की गोलकीपर एवरार्ड ने शानदार बचाव करते हुए ऐलेक्सांद्री और अल्बा रेडोंडो के प्रयासों को नाकाम कर दिया।
दूसरे हाफ में बेल्जियम का दूसरा गोल
स्पेन ने गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा, लेकिन बेल्जियम की रक्षापंक्ति ने मजबूती से डटे रहकर उन्हें गोल से वंचित रखा। 72वें मिनट में वुलार्ट ने ऑफसाइड ट्रैप को भेदते हुए पिच के आधे हिस्से को पार कर गोल कर बेल्जियम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
स्पेन की धमाकेदार वापसी
स्पेन के लिए 77वें मिनट में क्लाउडिया पिना ने पहला गोल किया, जिससे टीम को वापसी का आत्मविश्वास मिला। इसके बाद 92वें मिनट में सलमा पैरालुएलो और लूसिया गार्सिया की साझेदारी से स्पेन ने बराबरी का गोल किया।
निर्णायक क्षण 96वें मिनट में आया, जब एक फ्री किक के दौरान बेल्जियम के बॉक्स में उछलती गेंद मार्टिन-प्रीटो के पास पहुंची और उन्होंने नजदीक से गोल कर स्पेन को 3-2 से जीत दिला दी। इस जीत के साथ स्पेन ने यूईएफए महिला नेशंस लीग में शानदार शुरुआत की, जबकि बेल्जियम के लिए यह मुकाबला निराशाजनक साबित हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे