Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
छतरपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित 51वें खजुराहो नृत्य समारोह का तीसरा दिन संस्कृति के रंगों से भरा रहा। समारोह के तीसरे दिन शनिवार की शाम कुचिपुड़ी, कथक, मोहिनीअट्टम और कथकली नृत्य के नाम रही। नृत्य महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच पर देश-विदेश के साधनारत कलाकारों ने शिव की परम्परा को साकार किया।
51 वें नृत्य समारोह परिसर में कहीं संस्कृति के रंग बिखरे हुए हैं, तो कहीं सजीव चित्रांकन तो कहीं पारंपरिक शिल्प से स्टॉल सजे हुए हैं। जहां कलाकार और कला प्रेमियों का भारतीय कलाओं के प्रति अनंत आस्था और समर्पण देखते ही बना। खजुराहो नृत्य समारोह की समृद्धि और प्रसिद्धि का अंदाजा मंच के सामने बैठे दर्शकों की संख्या को देखकर ही लगाया जा सकता था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर