Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। शनिवार को मौदहा क्षेत्र के नरायच गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 34 किनारे खड़े डंपर में अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर पानी की बौछारें डाल आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे किनारे बसे नरायच गांव के पास पीएनसी कंपनी के कर्मचारी सड़क मरम्मत का कार्य कर रहे थे। तभी अचानक सड़क किनारे खड़े उनके डंफर में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपते उठने लगी। इस घटना में डंफर चालक रंजीत सिंह बाल बाल बच गया। डंफर के अचानक धू धूकर जलते देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। ट्रक ड्राइवर रंजीत सिंह ने बताया कि अचानक डंपर में आग लगने से उसने नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। यहां पीएनसी कंपनी द्वारा मरम्मत का काम चल रहा था। मौदहा कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि शनिवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि पीएनसी कंपनी का डंपर जो नरायच पुल पर रोड बनाने का कार्य चलने से सामान लेकर आया था। उसमे शार्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर तत्काल पुलिस व फायर सर्विस द्वारा मौके पर पहुंचकर आग को बुझा दिया गया है। वाहन का चालक रंजीत सिंह पुत्र सूर्यपाल सिंह निवासी महाई थाना बीघापुर जनपद उन्नाव पूर्ण रूप से सुरक्षित है। जले वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा