Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरदोई, 22 फरवरी (हि.स.)। शुक्रवार रात को भतीजे की शादी में शामिल होने जा रहे चाचा व दोस्त की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे से शादी वाले घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक दोनों एक ही गांव के हैं। हादसे की खबर सुन शादी समारोह में रंग में भंग पड़ गया। हर तरफ चीख पुकार मचने लगी।
कोतवाली पिहानी क्षेत्र के कल्याणी गांव निवासी अमन सक्सेना की शादी विरमाखेडा मदरवा के छुटक्के की बेटी जूली के साथ शुक्रवार 21 फरवरी को होनी थी। मृतक सर्वेंद्र सक्सेना दूल्हा अमन सक्सेना का चाचा था। मृतक सर्वेंद्र सक्सेना(38) व मृतक श्याम कुमार(42) आपस में गहरे मित्र थे । अमन सक्सेना की शादी कुआंभारा मंडप पूजन के रस्म अदायगी के साथ कल्याणी गांव से बिरमाखेड़ा मदरवा के लिए रवाना हुई। सर्वेंद्र सक्सेना व श्याम कुमार बाइक से अपने भतीजे अमन की शादी में शरीक होने के लिए बिरमाखेड़ा जा रहे थे। वह दोनों जैसे ही पिहानी हरदोई मार्ग के निकट हरियाली बाजार क्रीम नगर पहुंचे ही थे कि ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक वाहन ले भगा ले जाने में सफल रहा। दोनों मृतक गांव में ट्रैक्टर चलाने का कार्य व खेती-बाड़ी करते थे। प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल ने बताया कि शवाें पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर अभियोग दर्ज किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना