Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आज़मगढ़, 22 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा कार्यालय पर बजट को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर ने दावा किया कि प्रदेश सरकार पांच हजार युवाओं को विदेश भेजने की तैयारी कर रही है। क्योंकि इससे पहले सरकार ने 5600 युवाओं को इसराइल भेजा है जहां उन्हें डेढ़ लाख रुपए महीना मिल रहा है। इस हिसाब से इन लोगों ने करीब 1000 करोड़ रूपये का विदेशी मुद्रा के रूप में सरकार का सहयोग किया है। आज जर्मनी, जापान सहित अन्य देशों में भारतीय युवाओं की काफी मांग है। सरकार जल्द ही नर्सिग में भी महिलाओं को विदेश भेजने जा रही है जहां उन्हे ढाई लाख रूपये मिलने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि आउटसोर्स के कर्मियों के लिए प्रदेश सरकार ने 16000 रुपए का मानदेय तय कर दिया। यह मानदेय सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा। पहली बार सरकार आउटसोर्स में भी आरक्षण लागू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड काल के बाद जहां दुनिया अर्थव्यवस्था से जूझ रही है वहीं भारत अपनी नीतियों के चलते तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट देश को तीसरी महाशक्ति बनाने में अग्रसर होगा। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के बजट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये बजट युवा शक्ति को अवसर देने वाला बजट है, इस बजट के माध्यम से सरकार ने मातृशक्ति किसान और व्यापारियों को सीधे लाभ पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के जरिए 60 लाख लोगों को रोजगार मिला है, इससे प्रदेश को 54 हजार करोड़ का फायदा होने वाला है। योगी सरकार प्रदेश में बड़े निवेश की योजना बना रही है, जो प्रदेश की तरक्की को और आगे बढ़ाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज्य स्थापित किया गया। प्रदेश में नित नए रोजगार के सृजन किया जा रहे है। जब प्रदेश में 2017 में सरकार बनी तो उस समय प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, आज उत्तर प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर है और अगले दो सालों में इसे नंबर एक बनाया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2029 तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का संकल्प लिया है। जिससे प्रदेश के हर व्यक्ति की सवा लाख आय होगी, कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा में नहीं रहेगा।
महाकुंभ को लेकर विपक्ष द्वारा सवाल उठाने पर करारा जवाब देते हुए श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सनातन का वैभव सपा को नहीं पच रहा है, इसलिए जनता उन्हें बार-बार सबक सिखा रही है। अखिलेश द्वारा मौत के आंकड़े को लेकर जो बयान बाजी की जा रही है अगर उनके पास मौत के आंकड़े हैं तो सरकार उन्हें चुनौती देती है कि वह उन आंकड़ों को जारी करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया जो सफलतापूर्वक चल रहा है।
--------------
-
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव चौहान