Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देवरिया, 22 फ़रवरी (हि.स.)। भलुअनी पुलिस ने चौबीस घण्टे के अन्दर लूट की घटना का सफल अनावरण कर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि मदनपुर निवासी मुकेश यादव से शुक्रवार को अपने घर जाते समय ग्राम बढ़या फुलवरिया के पास चार अज्ञात व्यक्तियों ने रोका। बदमाश उसके पास से 2400 रुपये, मोबाइल एवं मोटर साइकिल छीन कर भाग गये थे । उसकी तहरीर पर थाना भलुअनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिजला पार पुलिया के पास से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें लक्ष्मीकान्त तिवारी उर्फ नितेश तिवारी,अभिषेक तिवारी,अंकित तिवारी,सर्वेश तिवारी, सुनीता देवी और रीना यादव है। अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक