मझगवां में बनेगा रेस्ट हाउस, नगरीय क्षेत्र में सडक का हिस्सा होगा डिवाइडर युक्त
- लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया मझगवां-पटना-पहाडीखेरा मार्ग का भूमिपूजन सतना, 22 फरवरी (हि.स.)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को मझगवां पहुंचकर 86 करोड 79 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 38 किमी लम्बाई के मझगवां-पटना-पहाडीखेरा मार्ग
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया मझगवां-पटना-पहाडीखेरा मार्ग का भूमिपूजन


- लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने किया मझगवां-पटना-पहाडीखेरा मार्ग का भूमिपूजन

सतना, 22 फरवरी (हि.स.)। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने शनिवार को मझगवां पहुंचकर 86 करोड 79 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 38 किमी लम्बाई के मझगवां-पटना-पहाडीखेरा मार्ग का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की। इस अवसर पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि विकास के कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे होने चाहिए। गुणवत्ता विहीन कार्य नहीं होने दिये जाएंगे।

उन्होंने चौरहा से बरूआ तक बनी सडक के 3 माह में ही खराब होने पर मुख्य अभियंता संजय खाडे को विधिवत जांच कर दोषी पाये जाने पर संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में बनी डामर की सडक कम से कम छह साल चलनी चाहिए। सांसद गणेश सिंह द्वारा ध्यान आकृष्ट कराये जाने पर लोक निर्माण मंत्री सिंह ने मझगवां में लोक निर्माण विभाग का रेस्ट हाउस बनाने और मझगवां-पटना-पहाडीखेरा मार्ग में मझगवां नगर के हिस्से को डिवाइडर के साथ बनाने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिये। खुटहा से नारायण देव गोरसरी पुल का प्रस्ताव परीक्षण कर भेजने के निर्देश के साथ लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि बाकी के कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर किये जायेंगे।

सांसद गणेश सिंह ने कहा कि कोई भी क्षेत्र विकास की रफ्तार से अछूता नहीं है। चित्रकूट क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कोई कसर नहीं रख रही है। उन्होंने सुन्दरा से सेमरिया की महत्वपूर्ण सडक की मरम्मत, जैतवारा में बायपास और सतना जिले के सीमावर्ती गांव भियामऊ तक अच्छी सडक से जोडने की आवश्यकता जताई।

विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि मझगवां से पहाडीखेरा तक चौडी और अच्छी सडक के बनने से चित्रकूट और बिरसिंहपुर की कनेक्टिविटी बढेगी। इस सडक के निर्माण में बिलो टेण्डर डाला गया है। लेकिन सडक की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा। निर्धारित डीपीआर के अनुसार ही सडक बनाई जाये। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, प्रबल श्रीवास्तव, कार्तिकेय द्विवेदी, रामऔतार दद्दा, निरंजन जायसवाल सहित बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर