Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झांसी, 22 फ़रवरी (हि.स.)। झांसी की मृदुभाषिनी जैन ने अपनी काबिलियत से हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में जगह बनाई है। इस सम्मेलन के लिए 70 से अधिक देशों से आए 50,000 से अधिक आवेदकों में से मात्र 1 प्रतिशत से भी कम प्रतिभागियों का चयन हुआ, जिसमें मृदुभाषिनी का नाम शामिल होना न केवल झांसी बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है। वह झांसी की पहली प्रतिभागी हैं, जिन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया है।
कठिन चयन प्रक्रिया
इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की चयन प्रक्रिया अत्यंत कठिन और चुनौतीपूर्ण थी। इसमें वैश्विक स्तर पर युवा प्रतिभाओं का मूल्यांकन किया गया। प्रतिभागियों को गहन समीक्षा और कठोर साक्षात्कार प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा, जहां उनकी बौद्धिक क्षमता, नेतृत्व कौशल, शोध कार्य और वैश्विक समस्याओं पर उनके दृष्टिकोण का परीक्षण किया गया। सम्मेलन में दुनिया के प्रसिद्ध नोबेल पुरस्कार विजेता ओलिवर हार्ट सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने अपने विचार साझा किए। मार्क फ्रीडमैन, जेनिका ओजा, विशाखा राजेश महेश्वरी और बॉस्टन की श्रम मंत्री जूली सू जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्व भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
केस स्टडी प्रेजंटेशन से बढ़ाया भारत का मान
इस सम्मेलन की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि मृदुभाषिनी जैन ने एक केस स्टडी पर अपना प्रेजेंटेशन भी दिया। उसमें उन्होंने अपने शोध और विचारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया। उनके विचारों और प्रस्तुति की सभी ने सराहना की। इससे भारत का नाम इस प्रतिष्ठित मंच पर और भी ऊँचा हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया