Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
महाकुम्भ नगर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की पुण्यभूमि पर त्रिवेणी संगम में स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि जीवन के श्रेष्ठ पुण्यों का उदय हुआ है, परिणामस्वरूप कुम्भ नगरी प्रयाग भूमि में आने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस भूमि का कण-कण इतना पवित्र है कि क्षेत्र में प्रवेश करने पर आलौकिक अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि माँ गंगा का आशीष हम सब पर बना रहे, यही कामना है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय