Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
महाकुंभनगर,22 फरवरी (हि.स.)। श्री कांची कामकोटि पीठ के पीठाधीश्वर व जगद्गुरू शंकराचार्य शंकर विजयेन्द्र सरस्वती 23 फरवरी दिन रविवार को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे। शंकराचार्य दक्षिण भारत से आये वैदिक विद्वानों के साथ संगम में डुबकी लगायेंगे और मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। यह जानकारी कांची कामकोटि पीठ के प्रतिनिधि वी.एस.सुब्रमण्यम मणि ने दी।
वी.एस.सुब्रमण्यम मणि ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 20 में कांची पीठ का शिविर लगा है। वहां पर शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती का प्राकाट्य महोत्सव चल रहा है। इस महोत्सव में मानव कल्याण एवं विश्व शांति के लिए कई प्रकार के अनुष्ठान चल रहे हैं। 23 फरवरी को होने वाले अनुष्ठान में जगद्गुरू शंकराचार्य शंकर विजयेन्द्र सरस्वती भी शामिल होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन