Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 22 फरवरी (हि.स.)। हावड़ा के लिलुआ इलाके में शुक्रवार रात एक प्रमोटर पर जानलेवा हमला हुआ। अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के बाहर उन पर गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल प्रमोटर को पहले हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया।
घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। लिलुआ के गोशाला इलाके में रहने वाले प्रमोटर राजेश सिंह अपने घर के सामने खड़े थे, तभी अचानक कुछ हमलावर पहुंचे और उन पर गोलियां बरसा दीं। हमले के बाद बदमाश तेजी से मौके से फरार हो गए। आसपास के लोग तुरंत घायल प्रमोटर को अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान और हमले के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। लिलुआ थाना पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके। शुरुआती जांच में व्यवसायिक रंजिश की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर