Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जालौन, 22 फ़रवरी (हि.स.)। जालौन के ग्राम जगनेवा में पुरानी रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा गया है।
बता दें कि पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले श्याम सिंह उर्फ मझले अपने घर के बाहर काम कर रहे थे। इसी दौरान मनोज कुमार, जीतू सिकरवार और गुड्डू शाक्यवार वहां पहुंचे। तीनों ने श्याम सिंह से गाली-गलौज शुरू कर दी। श्याम सिंह के विरोध करने पर मनोज कुमार ने देशी तमंचे से फायर कर दिया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी मनोज कुमार को जगनेवा मोड के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से 4 मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मनोज कुमार को जेल भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा