Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोपेश्वर, 22 फरवरी (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की विधानसभा सत्र में टिप्पणी से से लाेगाें में गुस्सा है। शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बस स्टेशन पर प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन किया।
बस स्टेशन गोपेश्वर में पुतला दहन करते हुए कांग्रेस के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के काबीना मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की ओर से बार-बार पहाड़ियों को अपमानित किया जा रहा है, उसके बाद भी सरकार उन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे साफ जाहिर है कि पहाड़वासियों का अपमान करने के लिए सरकार ने उन्हें खुली छूट दे रखी है।
मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के सदन में दिए गये पहाड़वासियों के विरोध में दिए गये भाषण से पहाड़ के लोग आहत है। उन्होंने कहा कि यदि धामी सरकार के दिल में पहाड़ के लिए थोड़ा सा भी सम्मान है तो प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल उनके पद से हटाया जाय। ताकि अन्य कोई भी विधायक अथवा मंत्री पहाड़ियों के सम्मान को ठेस न पहुंचा सके। पुतला दहन में जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, प्रमोद बिष्ट, लक्ष्मण बिष्ट, सुरेश डिमरी, धीरेन्द्र गरोडिया, भगत कनियाल, संदीप झिंक्वाण, महेंद्र नेगी, अरुणा डंडवासी, रामलाल, मदनलाल सेमवासी, मनमोहन औली आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल