Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव शुक्रवार देर शाम रायपुर सेंट्रल जेल से रिहा हाेने के बाद समर्थकों व नेताओं के साथ सड़क पर ही जश्न मनाया। मामले में आज विधायक देवेंद्र यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत के बाद कल शाम सात महीने से बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव जेल से रिहा हुए। देवेंद्र यादव की रिहाई पर नेताओं और समर्थकों ने सेंट्रल जेल के बाहर सड़क पर जश्न मनाना शरू कर दिया। जिससे काफी जाम की स्थिति बन गई थी। इसी मामले को लेकर गंज थाना के बीएनएस की धारा 126(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में विधायक देवेंद्र यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ गंज थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।
जिन कांग्रेसी नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया गया है, उनमें विधायक देवेन्द्र यादव, सुबोध हरितवाल, शांतनु झा, आकाश शर्मा, शोएब ढेबर, अतीक मेमन, फराज
फरदीन खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे व शिबली मेराज खान शामिल हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल