मिर्जामुराद रूपापुर में तेज रफ्तार मैजिक वाहन और कार में टक्कर,16 श्रद्धालु घायल
वाराणसी,22 फरवरी (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर ​स्थित वाराणसी प्रयागराज राजमार्ग पर तेज रफ्तार मैजिक वाहन और कार की टक्कर में 16 यात्री घायल हो गए। देर रात हुई घटना की जानकारी पाते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजव
सड़क हादसा की प्रतीकात्मक फोटो


वाराणसी,22 फरवरी (हि.स.)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर ​स्थित वाराणसी प्रयागराज राजमार्ग पर तेज रफ्तार मैजिक वाहन और कार की टक्कर में 16 यात्री घायल हो गए। देर रात हुई घटना की जानकारी पाते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटना से हाइवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हो गया। पुलिस अफसरों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटवा कर यातायात बहाल कराया।

प्रयागराज महाकुंभ से माटी थाना कोडरमा (झारखंड) निवासी संतोष शर्मा (35) श्वेता शर्मा (35) अंजली शर्मा (42) खुशबू कुमारी (30) मंजू देवी (60) कार से वापस घर के लिए रवाना हुए। देर रात कार जैसे ही रूपापुर के समीप पहुंची वाराणसी से प्रयागराज जा रही मैजिक वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवारों के साथ मैजिक पर सवार राजपुर कमौली थाना चौबेपुर वाराणसी निवासी चालक संतोष कुमार राय (45), राज राय (27), सचिन (18), सोनम (17) ,माला (18), सानिया (15) ,आदर्श (15), सीमा (25), पांचू राय (35), अर्जुन (18), अमित (16), शुभम (14) भी घायल हो गए। घायलों की चीखपुकार सुन आसपास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। एडीसीपी गाेमती जाेन ने शनिवार काे बताया कि क्षेत्रीय पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को बीएचयू ट्राॅमा सेंटर भिजवाया। बताया गया कि दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। मैजिक सवार भी महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी