Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 22 फ़रवरी (हि.स.)। आज यानि शनिवार काे कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि है। महात्मा गांधी की धर्मपत्नी होने के अलावा कस्तूरबा गांधी की अपनी पहचान भी थी। वो एक समाज सेविका थीं। लोग उन्हें उनके गंभीर और स्थिेर स्वभाव के चलते 'बा' कहकर पुकारते थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता सेनानी कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए विनम्र श्रद्धाजंलि दी।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर लिखा स्वतंत्रता के लिए नारी शक्ति को एकजुट कर आंदोलन को गति देने वाली, वात्सल्य की प्रतिमूर्ति, श्रद्धेय कस्तूरबा गांधी जी 'बा' की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। स्वयंसेवा, संयम व सादगी से परिपूर्ण आपका अनुशासित जीवन उच्च आदर्श के प्रति संकल्प का भाव जागृत करता रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे