Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 21 फरवरी (हि.स.)। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की कार्यकारिणी ने प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। कार्यकारिणी की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसमें कहा गया कि हरजिंदर सिंह धामी के साथ जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल बैठक करेगा। बैठक में उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेने के लिए कहा जाएगा।
एसजीपीसी के कामकाज की समीक्षा के लिए जल्द ही कुछ दिनों में बैठक बुलाई जाएगी। एसजीपीसी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मन्न ने एक्ट 1925 का हवाला देते हुए बताया कि संस्था श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को हटाने का फैसला ले सकती है। वे जल्द ही इस एक्ट को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह से मिलेंगे।
हरजिंदर सिंह धामी ने 17 फरवरी को अपने पद से इस्तीफा दिया था। धामी ने इस्तीफे के पीछे श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह के पद को कारण बताया है। रघुबीर सिंह ने 13 फरवरी को हरप्रीत सिंह को श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार पद से हटाए जाने के बाद पोस्ट शेयर की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा