Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 21 फरवरी (हि.स.)। न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक घोटाला मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपितों को शुक्रवार को कोर्ट ने 28 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। इस मामले में हितेश मेहता, धर्मेश पान को पहले ही गिरफ्तार किया गया था, जबकि पुलिस ने बैंक के पूर्व सीईओ अभिमन्यु को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। इन सभी पर बैंक में 122 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हितेश मेहता और धर्मेश पान को 15 फरवरी को गिरफ्तार किया था और 16 फरवरी को कोर्ट में पेश किया था। उस समय दोनों को कोर्ट ने 5 दिनों तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। दोनों की पुलिस कस्टडी आज खत्म हो रही थी, जबकि इसी मामले में पुलिस ने कल बैंक के पूर्व सीईओ अभिमन्यु को भी गिरफ्तार किया था। इसलिए आज पुलिस ने इन तीनों आरोपितों को एक साथ कोर्ट में पेश किया था और तीनों की पुलिस कस्टडी मांगी। इसीलिए कोर्ट ने इन तीनों आरोपितों को 28 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस इन तीनों से गहन पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव