Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलीगुड़ी, 21 फरवरी (हि.स.)। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम अरमान आलम है। युवक खोरीबाड़ी महकमा के गंडगोलजोत का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार, युवक गुरुवार देर रात बाइक से खोरीबाड़ी पानीटंकी संलग्न ढाकरू मोड़ पर ब्राउन शुगर आदान-प्रदान करने पहुंचा था। जिसकी सूचना खोरीबाड़ी थाने की पुलिस को मिल गई। पुलिस ने अभियान चलाकर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। युवक से पूछताछ के बाद उसकी तलाशी लेने पर 202 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक की बाइक भी जब्त की है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार