कच्छ में केरा-मुंद्रा रोड पर वाहनों की टक्कर में पांच की मौत, 31 घायल
भुज, 21 फ़रवरी (हि.स.)। भुज-मुंद्रा रोड पर स्थित केरा गांव के समीप तीन वाहनों के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हुए हैं। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी क
दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त बस


भुज, 21 फ़रवरी (हि.स.)। भुज-मुंद्रा रोड पर स्थित केरा गांव के समीप तीन वाहनों के आपस में टकराने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हुए हैं। खबर लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार भुज-मुंद्रा हाइवे पर बाबिया गांव के समीप एक कंटेनर को ओवरटेक करने दौरान मिनी बस सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। हादसा इतना जर्बदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना होते ही हाइवे पर लोगों की चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बस

सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को भुज में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर पुलिस ने यातायात सुचारू किया गया। खबर लिखने तक शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। विस्तृत जानकारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय