Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 21 फरवरी (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में गोलीबारी की हालिया घटनाओं पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को चक्कन-दा-बाग क्रॉसिंग पॉइंट क्षेत्र में फ्लैग मीटिंग की है। लगभग 75 मिनट तक चली बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। दोनों पक्ष सीमा पर शांति के व्यापक हित में संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने पर सहमत हुए।
भारत और पाकिस्तान ने आज जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से गोलीबारी और आईईडी हमले की कई हालिया घटनाओं के बाद तनाव कम करने के प्रयास में फ्लैग मीटिंग की। चक्कन-दा-बाग क्रॉसिंग पॉइंट क्षेत्र में हुई ब्रिगेड कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग में दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति बनाए रखने पर जोर दिया। सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई बैठक लगभग 75 मिनट चली। सूत्रों ने बताया कि बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई और दोनों पक्ष सीमा पर शांति के व्यापक हित में संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने पर सहमत हुए।
दरअसल, 25 फरवरी, 2021 को दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम समझौते के नवीनीकरण के बाद हाल ही में जम्मू-कश्मीर सीमा पर कई बार उल्लंघन हुआ है।इसी माह 11 तारीख को जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में संदिग्ध आतंकवादियों के इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हमले में एक कैप्टन सहित दो भारतीय सेना के जवान बलिदान हुए और एक अन्य घायल हो गया था। इसी तरह 10 और 14 फरवरी को राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पार से छोटे हथियारों से गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में दो सैन्यकर्मी घायल हो गए। पिछले सप्ताह पुंछ में अलग-अलग बारूदी सुरंग विस्फोटों में दो और सैन्यकर्मी घायल हुए थे। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर से हुए नुकसान का तुरंत पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि दुश्मन बलों को भी भारी नुकसान हुआ है।------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह