Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायसेन, 21 फरवरी (हि.स.)। आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व का धूमधाम और आस्था के साथ मनाया जाएगा। इस पर्व को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अरुण विश्वकर्मा तथा पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डेय ने शुक्रवार को गैरतगंज जनपद के गढ़ी स्थित प्राचीन महाबली खोह सहित विभिन्न शिव मंदिरों तथा मेला स्थलों का संयुक्त भ्रमण किया गया।
उन्होंने भ्रमण के दौरान मंदिरों तथा मेला आयोजन समितियों के सदस्यों से चर्चा की। साथ ही महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों तथा मेला स्थलों पर शांतिपूर्ण तथा व्यवस्थित आयोजन हेतु समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी व संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों की समस्याओं का समाधान करने के भी निर्देश दिए गए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर