Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोच्चि/नई दिल्ली, 21 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार भारत को 2047 तक 30-35 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सभी राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है।
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री ने कोच्चि में इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट 2025 को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मौजूदा 4 ट्रिलियन डॉलर से 2047 तक 30-35 ट्रिलियन यूएस डॉलर तक ले जाने के लिए हम सभी राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
गोयल ने केरल निवेश वैश्विक शिखर सम्मेलन में निवेशकों को आकर्षित करने का प्रयास करते हुए कहा कि वे जल्द ही बहरीन के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत शुरू करेंगे। उन्होंने देश में निवेश के अवसरों पर प्रकाश डाला। वाणिज्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि देश में विकास, प्रगति और आर्थिक अवसरों के लिए बेजोड़ अवसर हैं।
मोदी सरकार के निरंतर समर्थन से केरल बुनियादी ढांचे, पर्यटन, लॉजिस्टिक्स और निर्यात सहित अन्य क्षेत्रों में शानदार प्रगति कर रहा है। वैश्विक विकास को गति देने के लिए राज्य और भारत की विकास यात्रा में भाग लेने के लिए उन्होंने निवेशकों से आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि हम सभी राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) नीत केरल सरकार के बीच मतभेद पर उन्होंने कहा कि वह केरल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए ही यहां आए हैं। उन्होंने निवेशकों से केरल और देश में निवेश करने का आग्रह करते हुए कहा कि आएं और निवेश के फल का आनंद लें। इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में करीब 3,000 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर