सूरत और नर्मदा जिले का तापी-करजण लिफ्ट योजना का 92 फीसदी काम पूर्ण : राज्य मंत्री मुकेश पटेल
651 करोड़ रुपये के निर्माण वाली योजना से 73 गांवों के 53748 एकड़ के लिए सिंचाई की सुविधा गांधीनगर, 21 फरवरी (हि.स.)। जल संपत्ति राज्य मंत्री मुकेश पटेल ने बताया कि सूरत और नर्मदा जिले में सिंचाई की सुविधा के लिए 651 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन
जल संपत्ति राज्य मंत्री मुकेश पटेल


651 करोड़ रुपये के निर्माण वाली योजना से 73 गांवों के 53748 एकड़ के लिए सिंचाई की सुविधा

गांधीनगर, 21 फरवरी (हि.स.)। जल संपत्ति राज्य मंत्री मुकेश पटेल ने बताया कि सूरत और नर्मदा जिले में सिंचाई की सुविधा के लिए 651 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन तापी-करजण लिफ्ट योजना का 92 फीसदी काम पूरा हो गया है। इसे अब शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाएगा।

विधानसभा में शुक्रवार को पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री पटेल ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री और माैजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पानी का एक बूंद भी बर्बाद न जाए और किसानों को अधिक से अधिक सिंचाई की सुविधा दिलाने के लिए तकनीक के अधिकतम उपयोग से कई याेजनाओं को लागू कराया है। इनमें तापी-करजण लिफ्ट योजना देश की पहली ऐतिहासिक सिंचाई योजना है। इस योजना में 212 मीटर ऊंचाई तक पानी को लिफ्ट कर किसानों के खेत तक पहुंचाने का प्रबंधन किया गया है। याेजना के तहत सूरत और उमरपाड़ा के 73 गांवों में 53,748 एकड़ जमीन को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। इसमें सूरत जिले की उमरपाड़ा तहसील के 51 गांवों के 35,946 एकड़ क्षेत्र और नर्मदा जिले की डेडियापाड़ा तहसील के 22 गांवों में 17802 एकड़ क्षेत्र का विस्तार है।

उन्होंने कहा कि योजना के तहत 99 मौजूदा डैम समेत 4 नए चेकडैम मिलाकर कुल 103 चेकडैम में पानी भरा जाएगा। इस योजना के तहत चार पंपिंग स्टेशन का भी निर्माण किया जा रहा है। इसमें तीन पंपिंग स्टेशन का काम पूरा हो गया है। वहीं 2 पंपिंग स्टेशन का 70 फीसदी काम पूरा हुआ है, बाकी काम भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय