क्षेत्र पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर 28 फरवरी तक अपलोड करें: सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने मनरेगा, फैमिली आईडी, आंगनबाड़ी कायाकल्प, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की
मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव


मुरादाबाद, 20 फरवरी (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने गुरुवार को विकास भवन स्थित बापू सभागार में मनरेगा, फैमिली आईडी, आंगनबाड़ी कायाकल्प, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा की। सीडीओ ने कहा कि क्षेत्र पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर 28 फरवरी तक अपलोड कराएं।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत सभी विकास खंडों में कम से कम पांच खेल मैदान तैयार कराना है। इसके अलावा प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 के अपूर्ण आवासों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित बीडीओ को दिए। क्षेत्र पंचायतों की वार्षिक कार्य योजना तैयार कर ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर 28 फरवरी तक अपलोड कराने, फैमिली आईडी के अंतर्गत जिन ग्राम पंचायत सचिवों की प्रगति कम है, ऐसे ग्राम पंचायत सचिवों की प्रतिदिन बैठक आयोजित कर अपेक्षित प्रगति अर्जित करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल