फांसी के फंदे से झूलते मिले युवक और किशोरी के शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
कानपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र के डुहरू गाँव स्थित एक खंडहर में एक ही फंदे से युवक और किशोरी के शव मिलने हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है। घटना उस वक्त की है जब अ
सजेती थाने की फ़ाइल फोटो


कानपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। सजेती थाना क्षेत्र के डुहरू गाँव स्थित एक खंडहर में एक ही फंदे से युवक और किशोरी के शव मिलने हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

घटना उस वक्त की है जब अपने खेतों की तरफ जा रहे किसानों को खंडहर से अचानक दुर्गंध महसूस हुई। तो उन्हें लगा कि शायद उसमें किसी जंगली जानवर की मौत हो हुई होगी। लेकिन जब बदबू असहनीय हो गयी, तो ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा तो कमरे की छत के कुंडे से दुपट्टे के सहारे युवक और किशोरी का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। आनन-फानन में इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आस-पास के गांव प्रधानों से सम्पर्क साधा तो मृतक युवक की पहचान मखौली निवासी अंकित (25) के रूप में हुई जबकि घाटमपुर के जवाहर नगर निवासी किशोरी सोनी (17) के रूप में हुई। मृतका दूर के रिश्ते से मृतक की भतीजी लगती थी। दोनों के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों की हत्या कर फांसी के फंदे पर लटकाया गया है।

एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि दोनों की हत्या की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप