Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 19 फ़रवरी (हि.स.)। महरौली स्थित लाडो सराय श्मशान घाट के पास बुधवार दाेपहर को एक युवक का अधजला शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सुभाष उर्फ मोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सुभाष के मोबाइल की सीडीआर डिटेल व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर मामले की छानबीन कर रही है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुभाष साकेत थाने का घोषित बदमाश है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल वह जमानत पर बाहर था।
पुलिस के मुताबिक महरौली थाना पुलिस को लाडो सराय श्मशान केंद्र के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के पास से पहले कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उसकी पहचान हो सके। हालांकि बाद में पुलिस टीमों ने स्थानीय सूत्रों की मदद से जांच के दौरान मृतक की पहचान सुभाष के रूप की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया और ने हत्या का मामला दर्ज कर किया। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि रंजिश के चलते सुभाष की हत्या की गई। हत्या करने के बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके शव को जलाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी