Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुटों पर पर्याप्त सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश।
हाथरस, 19 फ़रवरी (हि.स.)। महाशिवरात्रि के मद्देनजर कावड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कावड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने तालाब चौराहा, पुलिस लाईन, मैंडू फाटक, हाथरस जंक्शन, कैलोरा चौराहा, वाहनपुर और ठुलई तक का दौरा किया। डीएम ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंप सड़क से हटकर लगाए जाएं। लोक निर्माण विभाग को सड़कों के गड्ढे भरने, ब्रेकर लगाने और रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। एनएचएआई को टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए कहा गया। खराब स्ट्रीट लाइट्स को तुरंत ठीक करने के आदेश दिए गए। कावड़ यात्रियों के लिए फुटपाथ बनाने और संकरी सड़कों को चौड़ा करने की योजना है। रात में सुरक्षित यात्रा के लिए रिफ्लेक्टर और बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। क्षेत्राधिकारी पुलिस को कावड़ियों को टोली में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। कैंप में बिजली, पानी और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। एसपी ने सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को प्रमुख चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर, प्रभारी निरीक्षक और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना