Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 19 फरवरी (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को मंत्रालय में प्रदेश के पांच शहरों के कम्प्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान को देखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष-2047 को ध्यान में रखते हुए विकसित भारत की कल्पना की है।
विजयवर्गीय ने कहा कि विभाग को प्रदेश के 5 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में नागरिक परिवहन की उन योजनाओं पर जोर देना चाहिये, जिनका उपयोग शहर की अधिक से अधिक आबादी कर सके। बैठक में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय शुक्ल भी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में भोपाल-इंदौर में पहले चरण में 31-31 किलोमीटर में मेट्रो का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश के 5 शहरों की अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट का प्रेजेंटेशन भी दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर