Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 19 फरवरी (हि.स.)। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने तमिल विद्वान और साहित्यकार यू.वी स्वामीनाथ अय्यर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वामीनाथ अय्यर को 'तमिल थाथा' के रूप में जाना जाता है।
तमिलनाडु राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'तमिल थाथा' यू.वी स्वामीनाथ अय्यर को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। उनके अथक प्रयासों ने संगम काल से प्राचीन तमिल साहित्य को पुनर्जीवित किया, जिससे इसकी महिमा बहाल हुई और यह सुनिश्चित हुआ कि इसका शाश्वत ज्ञान भावी पीढ़ियों तक पहुंचे। तमिल साहित्य और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने से, उन्होंने समाज को उसकी भाषाई और सभ्यतागत जड़ों के साथ जोड़ने का काम किया है, जिससे भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक निरंतरता मजबूत हुई है।
बयान में यह भी कहा गया, राष्ट्र उनके इस अमूल्य विरासत को संरक्षित करने में उनके अतुलनीय योगदान के लिए हमेशा के लिए आभारी रहेगा और यह हमें इसे गर्व और पूरी संतुष्टि के साथ संजोकर रखने और मनाने के लिए प्रेरित करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी