Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 19 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के कई ब्लैक स्पॉट पर सड़क का विस्तार किया जा रहा है। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार के निर्देश के बाद अधिकारियों ने चुट्टूपालू घाटी को रोशन कर दिया है। यहां लगाए गए सभी स्ट्रीट लाइट को मरम्मत कर ठीक कर दिया गया है। अब घाटी में पर्याप्त रोशनी हो गई है। इस रोशनी से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की संभावना है।
रामगढ़ चुटुपालू घाटी में सड़क के बीचों-बीच लगी स्ट्रीट लाइट्स खराब होने के कारण यह क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता था। इस मामले को गंभीरता से रामगढ़ जिले के दिशा की बैठक में उठाया गया और संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई गई। नतीजा है कि 350 खराब स्ट्रीट लाइट्स को सुदृढ़ कर सुचारू कर दिया गया है। इसके अलावा मुख्य एक्सीडेंटल जोन में ट्रांसवर्स बार मार्किंग, रोड मार्किंग, सोलर स्टड्स लगाने का का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। यहां करीब 160 साइन बोर्ड, 02 पीटीजेड कैमरे, मेटल बीम क्रैश बैरियर, बम्बू क्रैश बैरियर लगाने की भी योजना है। साथ ही अन्य प्रकार के कई सेफ्टी अरेंजमेंट्स किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश