Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डीजीपी ने सीपीज/एसएसपी को भ्रष्टाचार में शामिल पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
चंडीगढ़, 19 फरवरी (हि.स)। पंजाब सरकार के निर्देश पर सभी जिलों के पुलिस कमिश्नरों और सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (सीपीज/एसएसपीज) ने भ्रष्ट गतिविधियों, दुर्व्यवहार, आपराधिक गतिविधियों या लंबे समय से गैरहाजिर रहने वाले 52 पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया है। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बर्खास्त किए गए पुलिस अधिकारियों में एक इंस्पेक्टर, पांच सहायक सब-इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और विभिन्न जिलों में तैनात 42 कांस्टेबल शामिल हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि संबंधित जिलों और कमिश्नरेट के सीपीज/एसएसपीज उन मामलों की पहचान कर रहे हैं, जिनमें पुलिस अधिकारी एफआईआर में वांछित हैं, गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं या भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी साक्ष्यों की गहराई से जांच कर रहे हैं और प्रत्येक मामले में उचित कार्रवाई के लिए आवश्यक प्रक्रिया अपना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हाल ही में फरीदकोट जिले के थादा सादिक के एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) और दो कांस्टेबलों को जबरन वसूली में शामिल पाए जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पंजाब पुलिस की भ्रष्टाचार के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस नीति' की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए डीजीपी ने कहा कि भ्रष्टाचार में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा, पंजाब पुलिस में काली भेड़ों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब पुलिस जल्द शुरू करेगी ई-एफआईआर सुविधा
पंजाब पुलिस के आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी साझा करते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस मोटर वाहन चोरी के लिए ई-एफआईआर सुविधा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिससे लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या सांझ केंद्रों पर जाकर वाहन चोरी से संबंधित एफआईआर दर्ज करवा सकेंगे।
ई-एफआईआर प्रोजेक्ट का उद्देश्य जनता के पुलिस के साथ सीधे संपर्क को कम करना और तकनीक के माध्यम से नागरिक-अनुकूल सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी पंजाब पुलिस ‘सांझ प्रोजेक्ट’ के तहत 43 पुलिस सेवाएं ऑनलाइन प्रदान कर रही है।
बर्खास्त किए गए पुलिसकर्मियों का जिला-वार विवरण:
सीपी - अमृतसर - 2
सीपी - जालंधर - 2
सीपी - लुधियाना - 4
बटाला -2
बठिंडा -2
फतेहगढ़ साहिब -1
फाजिल्का -2
फरीदकोट -3
फिरोजपुर -1
गुरदासपुर -1
होशियारपुर -4
जालंधर देहाती -2
कपूरथला -4
खन्ना -1
लुधियाना देहाती -3
मानसा -1
मलेरकोटला -1
पठानकोट -1
पटियाला -5
रूपनगर -1
श्री मुक्तसर साहिब -2
संगरूर -2
एसएएस नगर -2
एसबीएस नगर -1
तरनतारन -2
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा