Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 19 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार (21 फरवरी) को सुबह नई दिल्ली के भारत मंडपम में स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप (सोल) लीडरशिप कॉन्क्लेव के पहले संस्करण का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य भाषण देंगे।
सोल गुजरात में एक उभरता हुआ संस्थान है। 21 से 22 फरवरी तक चलने वाला दो दिवसीय सोल कॉन्क्लेव एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा, जहां राजनीति, खेल, कला और मीडिया, आध्यात्मिक दुनिया, सार्वजनिक नीति, व्यवसाय और सामाजिक क्षेत्र जैसे विविध क्षेत्रों के नेता अपनी प्रेरक जीवन यात्राएं साझा करेंगे और नेतृत्व से संबंधित पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
यह कॉन्क्लेव सहयोग एवं वैचारिक नेतृत्व के एक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देगा, जिससे युवा दर्शकों को प्रेरित करने के लिए विफलताओं और सफलताओं दोनों से सीखने में मदद मिलेगी।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा