Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
छत्रपति संभाजी महाराज के बलिदान और वीरता पर आधारित फिल्म 'छावा' हाल ही में रिलीज हुई। फिल्म छावा की चर्चा जहां हर तरफ हो रही है, वहीं अब छत्रपति शिवाजी महाराज उन पर आधारित फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। कुछ दिन पहले, द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज इस फिल्म की घोषणा की गई। अब इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है।
आज शिव जयंती के अवसर पर फिल्म 'द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज' का नया पोस्टर जारी करने के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। इस पोस्टर में देवी भवानी और छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा दिखाई गई है। इस पोस्टर ने सबका ध्यान खींचा है। फिल्म 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' के पोस्टर ने फिल्म को लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। लेकिन, प्रशंसकों को इस फिल्म के लिए कुछ साल इंतजार करना पड़ेगा।
'द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज' एक बॉलीवुड फिल्म है। हालाँकि यह फिल्म 2027 में रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म 21 जनवरी 2027 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंटारा फेम ऋषभ शेट्टी इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। संदीप सिंह ने फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज का निर्देशन संभाला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे