कैबिनेट सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीएम ने बैठक की अध्यक्षता
-एडवांटेज असम 2.0 निवेश की अंतिम तैयारियों की डॉ सरमा ने की समीक्षा गुवाहाटी, 19 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज आगामी एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल खानापाड़ा के पशु चिकित्सा खेल मैदान का आज
गुवाहाटीः दिसपुर स्थित लोकसेवा भवन में कैबिनेट सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते सीएम


गुवाहाटीः दिसपुर स्थित खानापाड़ा खेल मैदान में आयोजित होने वाले एडवांटेज असम 2.0 निवेश की अंतिम तैयारियों की समीक्षा करते मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा


-एडवांटेज असम 2.0 निवेश की अंतिम तैयारियों की डॉ सरमा ने की समीक्षा

गुवाहाटी, 19 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने आज आगामी एडवांटेज असम 2.0 निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल खानापाड़ा के पशु चिकित्सा खेल मैदान का आज रात के समय दौरा किया और शिखर सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण व आकलन किया। सरकारी अधिकारियों के साथ डॉ सरमा ने आयोजन स्थल का दौरा किया, जहां शिखर सम्मेलन से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 फरवरी को दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, जबकि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 26 फरवरी को समापन सत्र में मौजूद रहेंगी।

खानापाड़ा के अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने सेमिनार हॉल, मंडप हॉल, प्रदर्शनी हॉल, भोजन क्षेत्र के साथ-साथ मेगा इवेंट के लिए बनाए गए अन्य सुविधाओं के निर्माण का जायजा लिया।

इससे पहले, मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने लोक सेवा भवन में अपने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने शिखर सम्मेलन और झुमोर बिनोंदिनी की अंतिम तैयारियों का जायजा लिया, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे। उन्होंने आयोजन स्थल की तैयारी, आवास, भोजन, बैठने की व्यवस्था, उद्घाटन, समापन, विषयगत सत्र आदि से संबंधित सभी मुद्दों की समीक्षा की। उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आयोजनों को सफल बनाने में बेहतर प्रयास करें।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय