Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 19 फरवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। बुधवार को मन्दिर के परकोटे में बन रहे हनुमानजी के मन्दिर के शिखर की पहली परत का विधिवत पूजा पाठ के साथ निर्माण प्रारम्भ हो गया। इस अवसर पर निर्माण से जुड़े श्रमिक, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण को लेकर सघन समीक्षा कर रहा है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की प्रतिदिन की व्यवस्थाओं के मध्य निर्माण की निरन्तरता चुनौतीपूर्ण है, किन्तु समय सीमा में पूर्णता के लिए लगातार निर्माण चलना आवश्यक हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय