Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड के दिग्गज प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह अपनी सुरीली आवाज और रोमांटिक गानों के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। लेकिन इसके अलावा एक और बात है जो अरिजीत को खास बनाती है। यह उनका बहुत सरल स्वभाव है। अरिजीत को अक्सर स्कूटी चलाते या घरेलू सामान खरीदते समय देखा जाता है। अन्य गायकों ने भी अक्सर अरिजीत के स्वभाव की प्रशंसा की है। श्रेया घोषाल ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम सबके लिए वह अरिजीत ही हैं, लेकिन वह खुद को एक आम इंसान ही मानते हैं।
अरिजीत सिंह का स्वभाव हाल ही में हुए एक कॉन्सर्ट में भी देखने को मिला। हाल ही में अरिजीत का एक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया था। गायक भारी भीड़ के सामने परफॉर्म करते समय प्रोफेशनल बने रहने पर ध्यान देते हैं, लेकिन अरिजीत सिंह ने कॉन्सर्ट के दौरान अपने पिता का वीडियो कॉल उठाकर सभी का दिल जीत लिया। यह वीडियो चंद मिनटों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग गायक की तारीफ करने लगे। वीडियो में अरिजीत एक कॉन्सर्ट के दौरान अपने पिता का फोन उठाते नजर आ रहे हैं।
कॉन्सर्ट के दौरान अरिजीत सिंह फिल्म 'लपता लेडीज' का गाना 'ओ सजनी रे' परफॉर्म कर रहे थे। इस बार जब उन्होंने फोन उठाया और फ़ोन की स्क्रीन की ओर देखते हुए हाथ हिलाया तो लोग थोड़ा असमंजस में पड़ गए। लेकिन, तभी उन्होंने फोन की स्क्रीन दर्शकों की तरफ घुमा दी और स्क्रीन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति दिखाई दिया, लोगों को यह समझने में देर नहीं लगी कि मामला क्या है। अरिजीत सिंह कुछ देर तक फ़ोन की स्क्रीन की तरफ देखते रहे, लेकिन उन्होंने इस पूरे समय में गाना बंद नहीं किया। लेकिन फिर कॉल डिस्कनेक्ट करने के बाद, उन्होंने दर्शकों को बताया कि वीडियो कॉल पर वे मेरे पिता थे।------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे