Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 19 फरवरी (हि.सं.)। कांदिवली पूर्व के ठाकुर विलेज के पास आजाद वाडी चॉल में बुधवार शाम को भीषण आग लग गई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि कांदिवली पूर्व के दामू नगर स्थित आज़ाद वाडी चॉल में शाम 6.10 बजे आग लगी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस बीच बीएमसी और स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग को बुझा दिया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार लेवल-1 की आग लगी थी. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
स्थानी नागरिकों के अनुसार आग एक घर में लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इससे रहवासियों में दहशत फैल गई। लोगों में चीख पुकार मच गई और लोग जान बचाने के लिए भागे। कुछ लोगों ने पानी छिड़कर आग बुझाने की कोशिश की। इस बीच घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार