Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 17 फरवरी (हि.स.)। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने सोमवार को चेन्नई में तटीय सफाई और जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान आईसीजी के स्थापना दिवस समारोह के हिस्से के रूप में चलाया गया। इस अभियान में आईसीजी अधिकारी और स्कूली छात्रों सहित स्वयंसेवक शामिल हुए, जिन्होंने सामूहिक रूप से तटों को साफ करने और समुद्री संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए काम किया।
उप महानिरीक्षक सतीश कुमार ने समुद्री सुरक्षा की रक्षा और स्वच्छ और सुरक्षित तटों को बनाए रखने के लिए आईसीजी के निरंतर प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की पहल उनके मिशन के प्रभाव को बढ़ाती है।
रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 के गवर्नर रोटेरियन महावीर बोथरा ने चेन्नई में तटीय सफाई अभियान और जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय तटरक्षक बल हमारे जल की रक्षा करने में सबसे आगे है और रोटरी को इस सार्थक प्रयास में उनके साथ खड़े होने पर गर्व है।
सफाई अभियान मारीना बीच पर आयोजित किया गया जिसमें तटरक्षक कर्मियों के साथ-साथ विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी