Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोटा (राजस्थान), 13 फरवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ से घरवापसी में मध्य प्रदेश के तीन तीर्थयात्रियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा दिल्ली-मुंबई आठ लेन एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह हुआ। श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पति-पत्नी सहित तीन तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य की हालत गंभीर है। घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सिमलिया थाना एएसआई हरिराज सिंह के अनुसार, मंदसौर (मध्य प्रदेश) के रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे थे। हादसा कोटा के सिमलिया इलाके में कराड़िया के पास सुबह करीब साढ़े छह बजे हुआ। दुर्घटना में कैलाशी बाई (54) और उनके पति किशोरी लाल (60) और अशोक (35) की मौत हो गई। बस के केबिन में बैठे चमन लाल और पार्वती गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर