Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी , 13 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने चोरी के मामले में शामिल एक शातिर चोर को चोरी की सामग्री समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बशिष्ठ थाना की एक ईजीपीडी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कमलपुर के अब्दुल बापकन अली (37) नामक एक शातिर चोर को पाटरकुची इलाके से गिरफ्तार किया। उसके आवास की तलाशी में चोरी की गई कई वस्तुएं बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने वेल्डिंग मशीन (वेरक्स), यूपीएस बैटरी, पावर बैंक (रेंज़), टूटा हुआ सोनी कैमरा, काला सीसीटीवी कैमरा, ब्रॉडबैंड बॉक्स (साइरा टेक) के अलावा पुलिस घर तोड़ने के उपकरण कटिंग डिश , वायर कटर, स्क्रू ड्राइवर, प्लस, बड़ा हथौड़ा, दाल रंग आदि बरामद किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी