आग लगने से कई दुकान जल कर राख 
भीषण आग में आधा दर्जन दुकानें जलकर राख 
 आग लगने से कई दुकान जल कर राख 


सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (हि.स.)। शहर के जलपाइमोड़ में बुधवार देर रात लगी आग में आधा दर्जन दुकानें जल गई। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैलेकिन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।

बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से हुई, जिसके बाद आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जली दुकानों में फास्ट फूड, मिठाई, फोटो स्टूडियो शामिल हैं। आग से लाखों के नुकसान की आशंका है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार